Social Sciences, asked by komal1460, 1 year ago

प्रश्न 2.
पवनाविमुख ढाल जहाँ प्रायः वर्षा नहीं होती उसे कहा जाता है
(अ) वृष्टि छाया क्षेत्र
(ब) अतिवृष्टि क्षेत्र
(स) पवनाविमुख क्षेत्र
(द) भूकम्प छाया क्षेत्र।

Answers

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर होगा विकल्प...

(अ) वृष्टि छाया क्षेत्र

वृष्टि छाया क्षेत्र उन क्षेत्रों को कहते हैं, जहाँ जो पर्वतीय वर्षा के दौरान पर्वत के पश्च भाग अर्थात पवन की विपरीत दिशा वाले ढाल होते हैं। इन पवनाविमुख ढालों में बेहद कम वर्षा होती है, इस कारण इन्हें वृष्टि छाया क्षेत्र कहते हैं। इसका कारण ये होता है कि जब बादल पवन के आवेग से पर्वत के एक ढाल से टकराते हैं तो अधिकतर वहीं पर बस जाते हैं। पर्वत के पिछले ढाल तक पहुँचते-पहुँचते उनकी मात्र काफी कम रह जाती है, इसलिये वो क्षेत्र कम वर्षा वाला रह जाता है।

Answered by singlesitaarat31
4

\red {HELLO\:DEAR}

✌️ \huge{ \boxed{ \underline{ \bf \red{ANSWER}}}}]✌️

OPTION:-(A)

\green {VISHU\:PANDAT}

\blue {FOLLOW\:ME}

Similar questions