प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए 1. पत्र लेखन प्रतियोगिता ------से शुरू की गई। 2. पंडित नेहरू जी ----को पत्र लिखा करते थे। 3. कवि अपने आने को कहता है। 4. कवि अपने हृदय में------का एक निशान भार की तरह लेकर जा रहा है। 5. डाकिएको नाम से भी जाना जाता है।
it's urgent
Answers
Answer:
1:1972, 2:indera gandhi, . sorry I know only 2 answer
Explanation:
make me a brainlist
Answer:
⚘ उत्तर :-
प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(1) पत्र लेखन प्रतियोगिता ----- से शुरू की गई।
↠ पत्र लेखन प्रतियोगिता सन् 1972 से शुरू की गई।
(2) पंडित नेहरू जी ----- को पत्र लिखा करते थे।
↠ पंडित नेहरू जी अपनी बेटी इंदिरा को पत्र लिखा करते थे।
(3) कवि अपने आने को ----- कहता है।
↠ कवि अपने आने को उल्लास कहता है।
(4) कवि अपने हृदय में ----- का एक निशान भार की तरह लेकर जा रहा है।
↠ कवि अपने हृदय में असफलता का एक निशान भार की तरह लेकर जा रहा है।
(5) डाकिए को ----- नाम से भी जाना जाता है।
↠ डाकिए को देवदूत नाम से भी जाना जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ अधिक जानकारी :-
★ चिट्ठियों की अनूठी दुनिया -
चिट्ठियों की अनूठी दुनिया "श्री अरविंद कुमार सिंह" द्वारा रचित है। इस पाठ में कवि पत्र की उपयोगिता तथा इसका महत्व बता रहे हैं। लेखक कहते हैं, कि पत्रों की एक अलग अनूठी दुनिया है। पत्र बहुत पहले से चले आ रहे हैं। कवि कहते हैं कि पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस नहीं दे सकते। पत्र हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। पत्रों को हम सहेज कर रख सकते हैं लेकिन एसएमएस या मैसेज को ज्यादा दिनों तक सहेज कर नहीं रख पाते। लेखक कहते हैं कि हर एक व्यक्ति अपने पत्र का बेसब्री से इंतजार करता है। गावों या बस्तियों में पत्र, चिट्ठी या मनीआर्डर लेकर पहुंचाने वाला डाकिया देवदूत के रूप में देखा जाता है।
★ दीवानों की हस्ती -
'दीवानों की हस्ती' कविता को लिखा है "भगवतीचरण शर्मा" ने| यह कविता आजादी से पहले की है| कवि ने उन दीवानों अर्थात उन वीरों का वर्णन किया है जो देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ लुटाने को तैयार रहते हैं|
कवि कहते हैं दीवाने अर्थात वीर देश की आजादी के लिए कुछ भी करने को तत्पर हैं| ये बेफिक्र लोग हैं| जहाँ भी ये जाते हैं, खुशियाँ खुद चली आती हैं| ये लोग एक जगह नहीं टिकते| जब ये आते हैं तो कुछ के चेहरों पर ख़ुशी यानी अंग्रेज़ सरकार द्वारा प्रताड़ित लोगों के चेहरों पर ख़ुशी तो वहीं जाते हैं यानी शहीद होते हैं तो उन लोगों के आँखों में आँसू छोड़ जाते हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
⚘ संबंधित अन्य प्रश्न :-
Please send me the Summary of CHITTIYON KI ANUTHI DUNIYA Class 8th Hindi please reply fast it's very urgent
↝ https://brainly.in/question/18874482
summary of chapter diwanon ki hasti of class 8
↝ https://brainly.in/question/1331763