Hindi, asked by jashpatel2910, 3 months ago

प्रश्न :-2 रूठ और यौगिक शब्द किसे कहते है ? उदाहरण के साथ लिरिवाए।​

Answers

Answered by XItzBrainlyAlcoholX
1

त्

⊙जो शब्द रूढ़ियों से या परम्परा से प्रयोग होते-होते किसी वस्तु विशेष के लिए निश्चित हो गए हैं , और इनके खंड़ो का कोई अर्थ नहीं निकलता , रूढ़ शब्द कहलाते हैं।

⊙वे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से बनते हैं ।

दा

यौगिक=रसोईघर, राजप्रसाद।

रूढ=जल,नल।

  • (a) रूढ़ शब्द का खण्ड सार्थक नहीं होता है।
  • (a) यौगिक शब्द का खण्ड सार्थक होता है।

  • (b) रूढ़ शब्द मात्र वर्णों का संयोग होता है।
  • (b) यौगिक शब्द दो रूढ़ शब्दों का मेल से बनता है।

Answered by anupamsardar401
1

Answer:

रुढ़ शब्द - जो शब्द रूढ़ियां से या परंपरा से प्रयोग होते होते किसी वस्तु विशेष के लिए निश्छित् हो गए हो गए हैं, और इनके खंदो का कोई अर्थ नहीं निकलता , रुढ़ शब्द कहते हैं ।

जैसे- कल , जल , घर आदि।

यौगिक शब्द्- यौगिक अर्थात योग से बनने वाला शब्द। वे शब्द जो दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से बनते हैं। जैसे- रसोइघर्, राज्प्रसाद् आदि।

Similar questions