Hindi, asked by prikansharathore3249, 1 month ago

प्रश्न 2. सुदामा ने कहीं तो श्रीकृष्ण को 'करुणानिधि 'कहा है और
कहीं उन पर अपनी खीज उतारी है, ऐसा उन्होंने क्यों किया?​

Answers

Answered by gk0271085
1

ऐसे दोस्तों का आप क्या करेंगे जिन्हें अपना समझकर आप दिल खोलकर रख दें, अपने सुख-दुख की सारी बातें उड़ेल दें, पर वो आपकी खिल्ली उड़ाएँ?

हल्का महसूस करने की जगह घंटों और कई बार दिनों तक आप अपनी समस्याओं से नहीं, बल्कि अपने दोस्त के व्यवहार को लेकर सुलगते रहेंगे.

बार-बार खुद को कोसते रहेंगे कि मुझे क्या पड़ी थी यह सब बताने की...

एक अच्छे दोस्त को खो देने का दुख बहुत तकलीफ़ पहुँचा सकता है, यह डिप्रेशन की गर्त में भी धकेल सकता है.

भरोसा दोस्ती की बुनियाद होता है और दोस्तों की सोहबत नाउम्मीदियों से निकलने का एक भरोसेमंद रास्ता.

Attachments:
Similar questions