Hindi, asked by beastninja47313, 9 months ago

प्रश्न 2. संवाद- जन्मदिन के विषय में बात करते हुए दो सहेलियों का संवाद (टेलीफ़ोन पर) I​

Answers

Answered by sammyakjamdade
0

Answer:

I am not a student of hindi

.....!...!

Answered by Anonymous
0

अदिति - हैलो ।

श्रुती - हैलो अदिति ।

अदिति - तुम्हें पता है कि अगले हफ्ते स्तुति का जन्मदिन है ।

श्रुति - यह बात तो मेरे दिमाग से निकल ही गई थी, अच्छा हुआ कि तुमने याद दिलाया ।

अदिति - मुझे भी आज ही प्रिया से पता चला, वैसे तुम उसके जन्मदिन के लिए कौन सा तोहफा लेने का सोच रही हो।

श्रुति - सोचती हूं कि उसे handbag तोहफे मैं दूं , क्योंकि उससे बैग्स का कलेक्शन करना बहुत पसंद है।

अदिति - हां तो ठीक है, मैं उसे perfume तोहफे में दूंगी।

श्रुति - उसने तुम्हें कितने बजे पार्टी में बुलाया है ?

अदिति - शाम के 7:00 बजे ।

श्रुति - हा ठीक है, बाद में बात करती हूं, मेरी मम्मी बुला रही है।

Bye ( दोनों ने साथ में बोला )

hope you like the conversation

not copied..

Similar questions