Social Sciences, asked by njpyhshakya3334, 1 year ago

प्रश्न 2.
सदाबहार वन कितनी वर्षा वाले भागों में पाये जाते
(अ) 100 सेन्टीमीटर
(ब) 50 सेन्टीमीटर
(स) 200 सेन्टीमीटर
(द) 100 से 150 सेमी.

Answers

Answered by vikram1999
0

hey friends,

correct answer is option (C) 200 cm

Answered by shishir303
0

सही उत्तर होगा, विकल्प होगा..

(स) 200 सेंटीमीटर

सदाबहार वन 200 सेंटीमीटर से अधिक वर्षा वाले क्षेत्रों में पाए जाते हैं। यह वन पूरे साल हरे भरे रहते हैं और यह बहुत घने होते हैं। इन वनों की ऊंचाई 30 से 45 मीटर तक होती है। इन वनों के वृक्ष अपनी सघनता के कारण सूर्य के प्रकाश को धरातल तक पहुंचने से रोक देते हैं। इन वनों के वृक्षों की लकड़ी कठोर होती है और इन इन वनों की सघनता के कारण लकड़ी को काटना मुश्किल कार्य है। भारत में इन सदाबहार वनों के तीन प्रमुख क्षेत्र हैं। पश्चिमी घाट के पश्चिमी डाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, उत्तरी पूर्वी भारत के प्रमुख क्षेत्र,  तराई क्षेत्र। इन क्षत्रों  वनों की प्रजातियों के रूप में आमदार मांस, महोगनी एवं आदि आती है।

Similar questions