Hindi, asked by shajuddinfarooqui08, 8 months ago

प्रश्न 2- शब्द और पद की परिभाषा उदाहरण सहित दीजिए.
पष्ट कीजिए।​

Answers

Answered by anchal1307
3
एक से अधिक वर्णों के मेल से बने सार्थक वर्ण-समूह शब्द कहलाते हैं।
जैसे -
सोहन, खीर, मीरा, खेलता, शतरंज इत्यादि।

उदाहरण के तौर पर देखिए -

क + ल + म = कलम
क + म + ल = कमल

जब कोई शब्द स्वतंत्र न रहकर व्याकरण के नियमों में बँध जाता है, तब वह शब्द ‘पद’ बन जाता है।


जैसे -
सीता गाती है।
ईश्वर रक्षा करे।

यहाँ ‘सीता, ‘ईश्वर’आदि शब्द वाक्य में प्रयुक्त होकर ‘पद’में परिवर्तित हो गए हैं।
Similar questions