प्रश्न 2 दिए गए पठित गद्यांश को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए- (5M) लेकिन जब ग्यारह बजे रात उसकी आँखें खुलीं, तो देखा कि दोनों बैल अभी तक नाँद पर खड़े हैं। उनकी क्षुधा वेदना देखकर उसकी आँखें सजल हो आईं। किसान को अपने बैल अपने लड़कों की तरह प्यारे होते हैं। वह उन्हें पशु नहीं, अपना मित्र और सहायक समझता है। बैलों को भूखे खड़े देखकर नींद आँखों से भाग गई। कुछ सोचता हुआ उठा। हँसिया निकाली और चारे की फ़िक्र में चला। गाँव के बाहर बाजरे और जुआर के खेत खडे थे। कुछ जुआर और बाजरे खेत के बाहर अपने आप उग आए थे। उसे देख दमड़ी खुश हो गया कि जुआर और बाजरे पर तो किसी का हक नहीं है। ये तो खेत से बाहर हैं। अब दमड़ी ने केवल उतना ही चारा काटा, जितना बैलों को रातभर के लिए काफ़ी हो। 1. दमड़ी की आँखें कितने बजे खुली? (iii) ग्यारह बजे (iv) सात बजे (i) दो बजे (ii) चार बजे 2. बैलों की क्षुधा वेदना देखकर दमड़ी की आँखें कैसी हो गई ? (1) सजल (ii) लाल 3. किसान को बैल किस की तरह प्यारे होते है1/3 (i) मित्र की तरह (ii) माँ की तरह (iii) भाई की तरह (iii) निर्जल (iv) इनमें से कोई नहीं (iv) बेटे की तरह
Answers
Answered by
7
Answer:
1. ग्यारह बजे
२.सजल
३.बेटा की तरह
Answered by
25
Answer:
★ प्रश्नों के उत्तर विकल्पों में से चुनकर लिखिए-
1. दमड़ी की आँखें कितने बजे खुली?
विकल्प - (iii) ग्यारह बजे
⇒ दमड़ी की आँखें ग्यारह बजे रात खुली।
2. बैलों की क्षुधा वेदना देखकर दमड़ी की आँखें कैसी हो गई ?
विकल्प - (1) सजल
⇒ बैलों की क्षुधा वेदना देखकर दमड़ी की आँखें सजल हो गई।
3. किसान को बैल किस की तरह प्यारे होते है?
विकल्प - (iv) बेटे की तरह
⇒ किसान को अपने बैल अपने लड़कों की तरह प्यारे होते हैं।
Similar questions