Hindi, asked by shivanikannoj6, 2 months ago

प्रश्न 2) दिए गए पद्याशं को पढ़ कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
निबाह ले स्वधर्म को मनुष्यता को मर्म को
सत्य का दीपक जला कर भला तो हो भला।
आँधियों से जो डरा वे मृत्यु से पहले मरा
कुछ तो अब विचार कर असत्यता का त्याग कर ।
कितने राजा और रंग हुए सबको मौत ने छला
भाव पूर्ण चित्त से अब तो कुछ विचार कर
कर भला तो हो भला।
मार्ग कंटको से भरा धीर वीर ये धरा
सूखे तृण तरु सभी धरती पर खडे अभी।
मुश्किलो को पार कर होंगे फिर हरे सभी
बाधाओ से न डर कभी कर्म - पथ पर चल अभी
अब न कुछ विचार कर कर भला तो हो भला|
1)कवी किस धर्म को निबहने की बात कर रहा है?
2) मृत्यू आने से पहले ही कोन मर जाता है?
3)कवी के अनुसार मनुष्य के जीवन का मार्ग केसा है?
4)कवी मनुष्य को किसका त्याग करने की सलाह दे रहा है?
5) कवि मनुष्य को किस प्रकार विचार करने को कह रहा है?​

Answers

Answered by nishikamal680
2

Answer:

1) कवि स्वधर्म को निबाहने की बात कर रहा है 2)जो आँधियों से डर जाता है वह मृत्यु आने के पहले मर जाता है 3)कवि के अनुसार मनुष्य के जीवन का मार्ग kantko से bhara है 4)कवि aasatyata का त्याग करने की सलाह दे रहा है 5)कवि मनुष्य को भाव पूर्ण हृदय से विचार करने को कह रहा है

Similar questions