Science, asked by raj675909, 8 months ago



प्रश्न 2. दो प्राकृतिक पारितंत्रों को सूचीबद्ध कीजिए।​

Answers

Answered by ms8367786
0

Answer:

प्रकृति में विद्यमान समस्त पारितंत्र प्राकृतिक पारितंत्र हैं। ये जलीय या स्थलीय हो सकते हैं। वन व मरूस्थल स्थलीय पारितंत्र हैं जबकि नदियाँ, तालाब तथा सागर जलीय पारितंत्र बनाते हैं। दूसरी और मानव निर्मित पारितंत्र हैं जैसे बगीचे, एक्वेरियम, खेत, आदि ।

Answered by biswaskumar3280
0

Explanation:

पारितंत्र (ecosystem) या पारिस्थितिक तंत्र (ecological system) एक प्राकृतिक इकाई है जिसमें एक क्षेत्र विशेष के सभी जीवधारी, अर्थात् पौधे, जानवर और अणुजीव शामिल हैं जो कि अपने अजैव पर्यावरण के साथ अंतर्क्रिया करके एक सम्पूर्ण जैविक इकाई बनाते हैं। इस प्रकार पारितंत्र अन्योन्याश्रित अवयवों की एक इकाई है जो एक ही आवास को बांटते हैं। पारितंत्र में आमतौर पर अनेक खाद्य जाल बनाते हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर इन जीवों के अन्योन्याश्रय और ऊर्जा के प्रवाह को दिखाते हैं। [1] जिसमें वे अपने आवास भोजन व अन्य जैविक क्रियाओं के लिए एक दूसरे पर निर्भर रहते हैं

[[उपसतह पारिस्थितिक तंत्र अणुजीव जो संयंत्र साधारण से अपनी ही खाने में कार्बनिक पदार्थ के संश्लेषण में सक्षम]]

Similar questions