प्रश्न 2.
वास्तुशास्त्र का मुख्य विषय क्या होता है?
Answers
Answered by
1
वास्तुशास्त्र का मुख्य विषय स्थापत्य कला होता है।
स्थापत्यकला (Architecture) भवनों के निर्माण की कला कहलाती है। तकनीकी दृष्टि से भवनों को किस तरह बनाया जाये कि वो मजबूत बनें, लंबे समय तक टिकाऊ रहें। प्राकृतिक आपदाओं को जैसे कि भूकंप, बाढ़, बारिश, आंधी-तूफान आदि को झेलने में सक्षम हों।
स्थापत्य कला में भवनों के विन्यास, आकृति, संरचना आदि पर ध्यान दिया जाता है ताकि भवन हर दृष्टि से उत्तम बनें।
वास्तुकला स्थापत्य कला को एक नया आयाम देती है क्योंकि इसमें भवनों के कोण, दिशा, आकृति आदि विशेष ध्यान रखा जाता है।
Similar questions