Hindi, asked by jaykumarjaykumarpate, 6 months ago

प्रश्न.20. फ्रांस के सर्फ और रोम के दासों के जीवन की दशा की तुलना कीजिए?
अथवा​

Answers

Answered by Anonymous
8

\huge\red{\underline{\overline{\mathbb{ληsωεя:-}}}}

फ्रांस के सर्फ और रोम के के दास के जीवन के शोषण की प्रमुखता थी, किंतु उन दोनो के जीवन-शैली में कुछ अंतर भी मौजूद थे।

रोमन समाज के तीन प्रमुख वर्गो मे से सबसे निचला दर्जा दास वर्ग का था, जिसे पूर्णरुप से सामाजिक, आर्थिक और राजनितीक स्वतंत्रता के अधिकारों से अलग रखा गया था। ऊसे सामाजिक न्याय की प्राप्ती नहीं थी। रोमन दास के साथ पशुओ जैसा व्यवहार किया जाता था।उन्हे जीवन की मूलभूत आवश्यकताओ से भी वंचित रखा गया था, परंतु कालांतर मे उच्च वर्ग द्वारा उनके प्रति कुछ सहानुभूती दिखलाई गयी। इसके साथ ही, दास-प्रथा का सबसे बुरा प्रभाव वहा के समाज पर पडा। दास को लेकर रोमन समाज में प्रायः संघर्ष होते रहते थे। कई बार मनोरंजन के उन्हे जंगली पशुओ के सामने डाल दिया जाता था। दासो की तत्कालीन दशा बद-से-बदतर थी

\huge\blue{follow=follow}

Answered by jyotivastani589
4

Answer:

plz try to write full question because it's too difficult to understand

Similar questions