Hindi, asked by mohitmimani, 9 months ago

प्रश्न 20 - साँप के काटने के कारण लड़के का शरीर कैसा हो गया था?
(A) ठंडा
(B) काला
(C) सफ़ेद
(D) कड़ा​

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा,

(B) काला

व्याख्या :

‘दुख का अधिकार’ पाठ में बुढ़िया के बेटे भगवाना को साँप ने काट लिया जिसके कारण उसका शरीर काला पड़ गया। बुढ़िया गरीब महिला थी।उसके पास बहुत अधिक सुख साधन नही थे, इसलिए वह आनन-फानन में तुरंत जाकर ओझा को बुला लाई। ओझा ने अपनी झाड़-फूंक का उपाय किया लेकिन उसके लड़के भगवान की जान नहीं बचाई जा सकी और वह साँप के जहर के कारण चल बसा।

Similar questions