History, asked by likhith88861, 9 months ago

प्रश्न 20.
स्वामी दयानन्द ने कब और कहाँ परोपकारिणी सभा की स्थापना कराई?

Answers

Answered by shishir303
0

स्वामी दयानंद सरस्वती ने सन् 1853 ईस्वी में राजस्थान के उदयपुर में परोपकारिणी सभा की स्थापना कराई थी।

19वीं सदी में राजस्थान में अनेक सामाजिक कुरीतियां प्रचलन में थी और अनेक समाज सुधारकों द्वारा राजस्थान में अनेक समाज सुधार के कार्यक्रम हो रहे थे। दयानन्द और विवेकानन्द जैसे महान संत भी राजस्थान की यात्रा पर थे। इसी प्रक्रिया में उस समय संत  स्वामी दयानंद सरस्वती राजस्थान की यात्रा पर निकले थे और वह राजस्थान के कई प्रमुख शहरों जैसे कि अजमेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, जोधपुर आदि शहरों की में गये।

अपने समाज सुधार के कार्यक्रमों के तहत स्वामी दयानन्द सरस्वती ने उदयपुर में परोपकारिणी सभा की स्थापना कराई।

उनके द्वारा स्थापित आर्य समाज से प्रेरित होकर यहां पर समाज सुधार के कई कार्य हुए।

Answered by lavkumar02067
0

Explanation:

स्वामी दयानन्द ने कब और कहाँ परोपकारिणी सभा की स्थापना कराई?

Similar questions