Hindi, asked by RubiksMagic, 1 year ago

प्रश्न 21. वसंत ऋतु से संबधित किसी अन्य कविता को हाव-भाव के साथ कक्षा में प्रस्तुत कीजिए।​

Answers

Answered by riturajpandey420344
1

Explanation:

गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत,

राजा है ये ऋतुओं का आनंद है अनंत।

पीत सोन वस्त्रों से सजी है आज धरती,

आंचल में अपने सौंधी-सौंधी गंध भरती।

तुम भी सखी पीत परिधानों में लजाना,

नृत्य करके होकर मगन प्रियतम को रिझाना।

सीख लो इस ऋतु में क्या है प्रेम मंत्र,

गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत।

राजा है ऋतुओं का आनंद है अनंत,

गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत।

नील पीत वातायन में तेजस प्रखर भास्कर,

स्वर्ण अमर गंगा से बागों और खेतों को रंगकर।

स्वर्ग सा गजब अद्भुत नजारा बिखेरकर,

लौट रहे सप्त अश्वों के रथ में बैठकर।

हो न कभी इस मोहक मौसम का अंत,

गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत।

राजा है ऋतुओं का आनंद है अनंत,

गाओ सखी होकर मगन आया है बसंत।

∼ विवेल हिरदे

Similar questions