History, asked by AnandMishra1790, 11 months ago

प्रश्न 23.
ब्रिटिश सेना ने मानगढ़ पहाड़ी पर एकत्रित भीलों पर कब आक्रमण किया?

Answers

Answered by shishir303
0

ब्रिटिश सेना ने मानगढ़ पहाड़ी पर एकत्रित भीलों पर 1913 में आक्रमण किया था।

इस आक्रमण में लगभग 1500 लोग मारे गये थे।

उस समय राजस्थान में गोविंद गुरु जनजातियों के चल रहे आंदोलन के एक प्रमुख नेता थे। भीलो और अन्य जनजातियों के आर्थिक आर्थिक उत्थान के लिए गोविंद गुरु ने स्थानीय वस्तुओं के अधिक प्रयोग पर जोर दिया और वेगारी ना करने आदि इन बातों पर बल दिया था।  उनकी इन कार्यों से अंग्रेज चिढ़ गये और अंग्रेजों ने विरोध करना शुरू कर दिया।

नवंबर 1913 के एक दिन हजारों भील गोविंद गुरु के नेतृत्व में मानगढ़ की पहाड़ी पर एकत्रित हो गए। भीलों की सभा चल ही रही थी कि तभी अंग्रेजी सेना ने मारगढ़ की पहाड़ी को चारों तरफ से घेर लिया और वहां पर चल रही भीलो की सभा पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी। इस गोलीकांड में लगभग 1500 लोग मारे गए तथा उससे भी ज्यादा कई लोग घायल हुए।

Similar questions