Social Sciences, asked by aayush6362, 1 year ago

प्रश्न 23.
किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई?

Answers

Answered by Anonymous
4

Explanation:

किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) किसानों के लिए शुरू की गई एक कल्याणकारी योजना है। इसे भारत सरकार ने साल 1998 में शुरू किया था। केसीसी के माध्यम से किसानों को पर्याप्त मात्रा में और आसानी से लोन उपलब्ध हो जाता है।

Answered by Anonymous
3

\huge\pink{♡RAm\:RAm♡}

\mathfrak{\huge{\purple{\underline{\underline{Answer :}}}}}

किसान क्रेडिट कार्ड भारतीय बैंकों द्वारा वर्ष 1998 में आरम्भ की गयी एक योजना है। इससे किसानों को कर्जा मिल रहा है उस की ब्याज दर कम होती है जिसकी वजह से किसान आसानी से कर ले सकता है वह सरकार की तरफ से होता है इसीलिए किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा सबसे अच्छी सुविधा है इसमें किसान को 50000 से 300000 तक का कर्ज दिया जाता है जिसके ब्याज दर छहः माह तक 4% तथा एक साल के लिए 7% परसेंट होती है जो किसानों के लिए बहुत ही अच्छी है इस किसान क्रेडिट कार्ड की वजह से किसान अपनी फसल का बीमा भी करवा सकते हैं जिस किसी भी कारण से अपनी फसल नष्ट होने पर उनको मुआवजा भी दिया जाता है जैसे बाढ़ की स्थिति में फसल का डूब के नष्ट हो जाना या सूखा पड़ने पर फसल का जल जाना आदि सुविधाओं में यह किसान क्रेडिट कार्ड बहुत ही ज्यादा काम आता है इसकी वजह से किसान लाभ उठा सकता है

hope it helps uh

\huge\underline\bold\red{H0peless R0mañtic}

Similar questions