प्रश्न 24. 'बेहद बूढ़ा मरियल सा लंगड़ा आदमी-में 'बेहद' शब्द निम्नलिखित में से क्या है?
(A) विशेषण (B) विशेष्य (C) प्रविशेषण (D) क्रिया विशेषण
Answers
Answered by
0
Answer:
बेहद शब्द है→
c) प्रविशेषण
Answered by
0
सही विकल्प होगा...
✔ (C) प्रविशेषण
स्पष्टीकरण ⦂
बेहद बूढ़ा मरियल सा लंगड़ा आदमी-में 'बेहद' शब्द एक ‘प्रविशेषण’ है।
विशेषण की विशेषता बताने वाले शब्दों को ‘प्रविशेषण’ कहते हैं।
हिंदी भाषा के व्याकरण में कुछ विशेषणों के भी विशेषण होते हैं उन्हें प्रविशेषण कहा जाता है। ऐसे प्रविशेषण ज्यादातर बड़े, बहुत, अत्यंत ऐसे शब्दों के रूप में होते हैं। उदाहरण के लिए...
शिवाजी महाराज बड़े शूरवीर योद्धा थे।
यहां पर शूरवीर एक विशेषण है, जो योद्धा के लिए प्रयुक्त है, लेकिन शूरवीर के लिए भी एक विशेषण प्रयुक्त है जो कि बड़े है। इस तरह यह विशेषण का विशेषण अर्थात प्रविशेषण हुआ। बड़े विशेषण का भी विशेषण हुआ और प्रविशेषण बना।
Similar questions