प्रश्न 24-निम्नलिखित पद्यांश की संदर्भ सहित व्याख्या कीजिए।
3
यही थी क्या उनकी पत्नी, जिसके हाथों में कोमल स्पर्श, जिसकी
मुस्कान की याद मे उन्हो सम्पूर्ण जीवन काट दिया था? उन्हें लगा
कि वह लावण्यमयी युवती जीवन की राह में कही खो गइ है, और
उसकी जगह आज जो स्त्री है वह उनके मन और प्राणों के लिए नितान्त अपरिचिता है।
अथवा
"सभ्यता की वर्तमान स्थिति में एक व्यक्ति को दूसरे से वैसा भय तो नहीं रहता जैसे पहले
रहा करता था, पर एक जाति को दूसरी जाति, एक देश को दूसरे देश से, भय के स्थायी कारण
प्रतिष्टित हो गए है। सबल, और निर्बल देशो के बीच अर्थ शोषण की प्रक्रिया अनवरत चल रही है,
एक क्षण का विराम नहीं है।"
3
प्रश्न 25-निम्नलिखित पद्यांश की सप्रसंग व्याख्या लिखिए।
बानी जगरानी की उदारता बरवानी जाइ,
ऐसी मति उदित उदार कौन की भई।
देवता प्रसिद्ध सिद्ध रिषिराज तपबृद्ध,
कहि कहि हारे सब कहि न काहू लई ।"
अथवा
"कारी करि कोकिल। कहाँ को बैर काढतिरी.
कूकि कूकि अबहो करे जो किन कोरि लै।
पैडे परे पापी ये कलापी निसि-द्योस ज्यों ही,
चातक। रे घातक है, तू हू कान कोरि लै।।"
SA
Answers
Answered by
0
Answer:
एक और फिल्म की स्क्रिप्ट के बाद भी वह एक दिन बाद जब वे घर की तरफ जा रहे है और यह एक बहुत बड़ा हाथ की ओर इशारा कर रही हो तो यह कि इस तरह के साथ साथ एक और फिल्म की शूटिंग शुरू कर
Similar questions