Social Sciences, asked by kunalthakral1830, 11 months ago

प्रश्न 27.
‘मिति’ से आप क्या समझते हैं?

Answers

Answered by bhatiamona
1

Answer:

‘मिति’ का प्रयोग भारतीय महाजनी बही खाता प्रणाली में होता है।

‘मिति’ भारतीय महाजनी बही खाता प्रणाली में भारतीय तरीके से लिखी जाने वाली तिथि का तरीका है।

महाजनी बही खात प्रणाली में जब प्रत्येक दिन के लेखा आरंभ किया जाता है तो सबसे पहले अपने इष्ट देव का स्मरण करने के बाद नाम तथा ‘मिति’ लिखी जाती है। यह पद्धति अंग्रेजी में लिखी जाने वाली खाता पद्धति से एकदम भिन्न है। अंग्रेजी बही खाता पद्धति में  प्रत्येक दिन के लेखे-जोखे के आरंभ में दिनांक लिखा जाता है जबकि भारतीय पद्धति में ‘मिति’ लिखी जाती है।

जब महाजनी बही खाता प्रणाली में खतौनी करते हैं तो खाते की केवल प्रारंभिक प्रविष्टि की बही का पन्ना नंबर व ‘मिति’ लिखी जाती है, इससे खतौनी करना आसान हो जाता है।

Similar questions