Social Sciences, asked by khannaankit1942, 10 months ago

प्रश्न 28.
डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले लिफाफे का वर्तमान मूल्य क्या है?

Answers

Answered by shishir303
2

डाक विभाग द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले लिफाफे का वर्तमान मूल्य ₹5 है।

यह लिफाफा भारतीय डाक सेवा विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। भारतीय डाक सेवा भारत सरकार द्वारा संचालित डाक सेवा है, जिसे भारतीय डाक के नाम से जाना जाता है। यह सेवा लगभग डेढ़ सौ साल पुरानी है वह भारत में इसकी शुरुआत 1766 में हुई थी।  1774 में कोलकाता में पहला डाकघर स्थापित किया गया और 1863 में रेल डाक सेवा आरंभ हुई।सन 1879 में पहली बार पोस्टकार्ड आरंभ किया गया। 1873 में लिफाफे की बिक्री आरंभ हुई। 1880 में मनी ऑर्डर सेवा प्रारंभ की गई।

आजादी के बाद 1972 में पूरे भारत में पिन कोड व्यवस्था का आरंभ किया गया। 150 वर्ष के लंबे सफर के बाद भी डाक सेवा विभाग आज तक भारत में विश्वास का एक प्रमुख केंद्र बना हुआ है और तमाम कुरियर सेवाओं के इस दौर में भी डाकघर की अपनी विश्वसनीयता और अस्तित्व कायम है। प्राचीन पारंपरिक साधनों से होते हुए डाक सेवा आज आधुनिकतम तकनीक का उपयोग भी करने लगी है, जिसमें ई-पोस्ट सेवा. लॉजिस्टिक पोस्ट सेवा. इंटरनेट आधारित एवं ट्रैक एवं टैक्स सेवा आदि शामिल हैं।

Similar questions