Social Sciences, asked by dineshchandraramat78, 4 months ago

प्रश्न 28, कपड़े कैसे सूखते हैं? - का सही कारण नहीं
a. हवा में जल का वाष्पीकरण तेजी से होता है।
b. उच्च तापमान पर वाष्पीकरण तेजी से होता है।
c. कपड़े मुड़े रहने पर वाष्पीकरण तेजी से होता है।
d. पानी फैल जाने पर वाष्पीकरण तेजी से होता है।
प्रश्न 29, सामान ढोनेवाले चार जानवरों के नाम लिखिए। योग, हायो माया,
प्रश्न 30. संघनन से आप क्या समझते हैं?
प्रश्न 31. पानी को पीने योग्य बनाने के लिए आपके घरों में कौन-सा तरीका अपनाया जाता है? लिखिए।
प्रश्न 32. पालतू जानवरों से प्राप्त होनेवाले लाभों की सूची बनाइए।
प्रश्न 33. अपने घर से विद्यालय तक के रास्ते एवं आसपास की चार चीजों को दिखाते हुए एक नक्शा बनाइए।
2
3
3
4
Page 3
JCERT/Mid TermAssessment-2020-21/CI-4​

Answers

Answered by Anonymous
6

\huge \fbox \pink{"उत्तर}

उत्तर. 28

c. कपड़े मुड़े रहने पर वाष्पीकरण तेजी से होता है।

उत्तर. 29

पारंपरिक बोझा ढ़ोने वाले जानवर ऊँट, बकरी, याक, बारहसिंगा, पानी वाली भैंस, और लामाओं के साथ-साथ घोड़े, गधे और खच्चरों जैसे जानवर हैं।

उत्तर. 30

गैस से द्रव बनने की परिघटना को संघनन कहते हैं। यह वाष्पन के विपरीत है। प्रायः जल-चक्र के सन्दर्भ में ही इसका प्रयोग होता है। वर्षा भी एक प्रकार का संघनन ही है।

उत्तर. 31

पानी को साफ करने के कुछ तरीके:-

‣ पानी को उबालना : वैसे तो पानी को साफ और पीने योग्य बनाने के लिए अब ढेरों तरीके मौजूद हैं, पर पानी को साफ करने का सबसे पुराना तरीका उसे उबालना है।

‣ कैंडल वाटर फिल्टर : पानी को साफ करने के लिए दूसरा मुफीद तरीका है, कैंडल वाटर फिल्टर।

‣ मल्टी स्टेज शुद्धिकरण : मल्टी स्टेज प्यूरीफिकेशन पानी को

साफ करने का एक बेहतर तरीका है।

उत्तर. 32

पालतू जानवर पालने का लाभ:-

‣ तनाव से छुटकारा- जब आप दिन भर के थके-मांदे काम से घर पर वापस लौटते हैं और जैसे ही अपने घर का दरवाजा खोलते हैं, तो एक सुखद अनुभव आपको घेर लेता है।

‣ शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य- पालतू जानवर के घर में होने से आप चुस्‍त और दुरुस्‍त रहने लगते हैं।

‣ वफादारी- पालतू जानवर सबसे अच्छा साथी होता है।

उत्तर. 33

इसका उत्तर आप खुद से दे इसमें आपकी इच्छा अनुसार उत्तर आएगा

_____________________________

हम आशा करते हैं कि आपको इस उत्तर से मदद मिली होगी।

______________________________

{कृपया जवाब गलत होने पर रिपोर्ट न करें, हमने आपको सही उत्तर देने की पूरी कोशिश की है}

Similar questions