प्रश्न 28- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लग
पर रूप रेखा लिखिए।
1. महँगाई की समस्या ।
2. स्वच्छ भारत अभियान
3. अनुशासन का महत्व
4. हमारा घर हमारा विद्यालय
5. पर्यावरण प्रदूषण
6. कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी
7. मेरी प्रिय पुस्तक
Answers
Answer:
स्वच्छता पर निबंध: स्वच्छता ही सेवा
By Sabina38
स्वच्छता पर निबंध (Essay on Cleanliness in Hindi): आज कल हम सभी अपने आस पास साफ़ सफाई का माहौल देख रहे हैं. प्रतिदिन सरकारी कर्मचारी हर एक जगहों पर जाकर लोगों के घरों से कचरे इक्कठे करते हैं और सड़कों, गलियों में पड़े गन्दगी और कूड़ेदान का भी सफाया करते हैं.
भारत के प्रत्येक कोने में “स्वच्छ भारत अभियान” की लहरें दौड़ रही हैं. लेकिन क्या आप ये बता सकते हैं की स्वच्छता क्या है? स्वच्छता का अर्थ केवल अपने घर, समाज और देश से गंदगी साफ़ करना ही नहीं होता बल्कि अपने शरीर, ह्रदय और मन को भी साफ़ रखना अति आवश्यक होता है.
हमारे देश और हमारे जीवन के लिए स्वच्छता बहुत ही जरुरी है क्यूंकि आजकल बहुत ही तरह की बीमारियाँ गंदगी के वजह से फ़ैल रही है जिनका मुकाबला सिर्फ और सिर्फ स्वच्छता पर ध्यान देकर किया जा सकता है. बुजुर्ग हमेसा से कहते आये हैं की “स्वच्छता में ही इश्वर का वास है”.