Hindi, asked by anamchhipa109, 6 months ago

प्रश्न 28 निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 200 शब्दों में निबंध लिखिए
रूप रेखा लिखिए।
1. महँगाई की समस्या
2. स्वच्छ भारत अभियान
3. अनुशासन का महत्व
4. हमारा घर हमारा विद्यालय
5. पर्यावरण प्रदूषण
6. कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी
7. मेरी प्रिय पुस्तक​

Answers

Answered by pariharvikrantsingh2
5

Answer:

3. अनुशासन का महत्व)

Explanation:

अनुशासन एक क्रिया है जो अपने शरीर, दिमाग और आत्मा को नियंत्रित करता है और परिवार के बड़ों, शिक्षकों और माता-पिता की आज्ञा को मानने के द्वारा सभी कार्य को सही तरीके से करने में मदद करता है। ये एक ऐसी क्रिया है जो अनुशासन में रह कर हर नियम-कानून को मानने के लिये हमारे दिमाग को तैयार करती है। हम अपने दैनिक जीवन में सभी प्राकृतिक संसाधनों में वास्तविक अनुशासन के उदाहरण को देख सकते हैं।

सूरज और चाँद का सही समय पर उगना और अस्त होना, सुबह और शाम का अपने सही समय पर आना और जाना, नदियाँ हमेशा बहती है, अभिभावक हमेशा प्यार करते हैं, शिक्षक हमेशा शिक्षा देते है और भी बहुत कुछ। तो फिर क्यों हम अपने जीवन में पीछे हैं, बिना परेशानियों का सामना किये आगे बढ़ने के लिये हमें भी अपने जीवन में सभी जरुरी अनुशासन का पालन करना चाहिये।

हमें अपने शिक्षक, अभिभावक और बड़ों की बातों को मानना चाहिये। हमें उनके अनुभवों के बारे में उनसे सुनना चाहिये और उनकी सफलता और असफलता से सीखना चाहिये। जब भी हम किसी चीज को गहराई से देखना और समझना शुरु करते हैं, तो ये हमें जीवन में महत्वपूर्ण सीख देता है। मौसम अपने सही समय पर आता और जाता है, आकाश बारिश करता है और रुकता है आदि सभी सही समय होती हैं जो हमारे जीवन को संतुलित बनाती है।

इसलिये, इस धरती पर जीवन चक्र को कायम रखने के लिये हमें भी अनुशासन में रहने की जरुरत है। हमारे पास अपने शिक्षक, अभिभावक, पर्यावरण, परिवार, वातावरण और जीवन आदि के प्रति बहुत सारी जिम्मेदारियां हैं। मानव होने के नाते हमारे पास सोचने-समझने का, सही-गलत के बारे में फैसला करने के लिये और अपनी योजना को कार्य में बदलने के लिये अच्छा दिमाग है। इसलिये, अपने जीवन में अनुशासन के महत्व और जरुरत को जानने के लिये हम अत्यधिक जिम्मेदार हैं।

अनुशासनहीनता की वजह से जीवन में ढेर सारी दुविधा हो जाती है और व्यक्ति को गैर-जिम्मेदार और आलसी बना देता है। ये हमारे विश्वास के स्तर को कम करती है और आसान कार्यों में भी व्यक्ति को दुविधाग्रस्त रखती है। जबकि अनुशासन में होने से ये हमें जीवन के सबसे अधिक ऊंचाईयों की सीढ़ी पर ले जाती है।

hope helped you

please mark on my brainlist please

Answered by ks561375058
1

Answer:

स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी द्वारा 2014 में आयोजित किया गया था| हम लोग हर साल 2 अक्टूबर को अपने आसपास के इलाकों दांतों को साफ रखते हैं| मैं तो कहती हूं किससे 2 अक्टूबर को ही नहीं हमें प्रतिदिन अपने घर और आसपास के इलाकों को सबसे रखना चाहिए| अगर हमारे आसपास के इलाकों में गंदगी रहेगी तो वहां के लोग कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो जाएंगे| इसलिए हमें हर जगह साफ सफाई रखने चाहिए कहीं भी गंदगी नहीं करनी चाहिए कूड़ा कचरा के डस्टबिन में डालना चाहिए|

Explanation:

Please mark me as brilliant

Similar questions