Social Sciences, asked by mallahaswanth3565, 1 year ago

प्रश्न 28.
राजस्थान का कबीर किसे कहा जाता है?

Answers

Answered by rhythmbhawsar2006
2

Answer:

Dadu Dayal is known as Kabir of Rajasthan

Answered by shishir303
4

संत दादू दयाल को राजस्थान का कबीर कहा जाता है।

संत दादू दयाल मध्यकालीन भक्ति आंदोलन के एक प्रमुख संत थे। उनका जन्म अहमदाबाद (गुजरात) में विक्रम संवत 1601 के फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को हुआ था।

इनका वास्तविक नाम महाबली था। जब उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई तो इन्हें संसार से विरक्ति हो गई और उन्होंने संन्यास लिया। यह धीरे-धीरे भक्ति की धारा में रम गए। इन्होंने जयपुर के पास नारायणा में अपना निवास स्थान बनाया। उन्होंने अपनी शिक्षाएं तक फैलाईं। इन के उपदेश और शिक्षाएं दोहों के रूप में ‘दादूवाणी’ नामक ग्रंथ में संग्रहित है।

Similar questions