Social Sciences, asked by tauhidjagirdar96461, 1 year ago

प्रश्न 29.
आचार्य भिक्षु का सम्बन्ध किस धर्म से था?

Answers

Answered by abhisheknokia12345
0

Answer:

Jain dharma se aacharya bikchu ka sambandh tha

Answered by dualadmire
0

आचार्य भिक्षु का सम्बंध जैन धर्म से था। आचार्य भिक्षु तेरापंथ के प्रवर्तक थे और वह श्रमण परंपरा के संवाहक थे। उनका जन्म मारवाड़ में हुआ और उनका जन्म नाम भिखण था। छोटी सी आयु में विवाह होने के पश्चात भी वह और उनकी पत्नि धार्मिक प्रवर्ति के थे परंतु उनकी पत्नि का कम उम्र में ही देहांत हो गया।

आचार्य भिक्षु ने आचार्य रघुनाथ जी से दीक्षा प्राप्त की और कुछ ही समय के पश्चात वह जैन शास्त्रों के पारगामी पंडित बन गए। उनके साधू वर्ग के आचार विचार के प्रति क्रांति की भावना के कारण उनका संघ से बहिष्कार भी कर दिया गया परंतु तब भी उन्होनें अपनी सोच को झुकने नहीं दिया और सच्चाई का साथ दिया।

Similar questions