Science, asked by besrasunaram500, 5 months ago

प्रश्न 29. दंत-क्षय किसे कहते हैं? इससे बचने के दो उपाय लिखिए।
- 20 ललितनानामसिसि​

Answers

Answered by Atharva2767
3

Answer:

it means tooth decay

we must brush everyday

Answered by Rameshjangid
0

दंत क्षय - जब हमारे दांतो में अम्ल की अधिकता के कारण उनका

क्षय होने लगता है तो उसे दन्त क्षय कहते है । जब हम खाना खाते हैं तो मुँह में उपस्थित हानिकारक जीवाणु मुँह में उपस्थित शर्करा का विघटन कर देते हैं। जिसके विघटन के परिणामस्वरूप अम्ल का निर्मोचन होता हैं । यह अम्ल बाद में धीरे-धीरे दाँत को क्षयित कर देता हैं। जिससे दाँतों में असह्य पीड़ा होती है और कभी कभी दाँत टूटकर गिर भी जाते है ।

दंत क्षय से बचने के उपाय - इससे बचने के लिए सभी लोगो को प्रतिदिन कम से कम दो बार एक बार सुबह और एक बार शाम को ब्रश करना चाहिए । कुछ भी पदार्थ खाने के तुरन्त बाद हमे कुल्ला कर लेना चाहिए। मुख के अन्दर गंदी अंगुली अथवा बिना धुली वस्तु नहीं डालनी चाहिए। मीठी वस्तु या पेय पदार्थ नही खाने चाहिए । इनसे बचना चाहिए ।

For more questions

https://brainly.in/question/42243097

https://brainly.in/question/13529401

#SPJ3

Similar questions