History, asked by rashidsiddiqui2468, 1 year ago

प्रश्न 3.
अंग्रेजों ने जयपुर व जोधपुर के शासकों से नमक उत्पादन । के किस स्रोत को छीन लिया?
(अ) बूंदी
(ब) नागौर
(स) सांभर
(द) अजमेर

Answers

Answered by luckythakur9148
0

अंगेजो ने जयपुर व जोधपुर के शासकों से सांभर के उत्पादन को छीन लिया था

Answered by shishir303
0

अंग्रेजों ने जयपुर व जोधपुर के शासकों से नमक उत्पादन के किस स्रोत को छीन लिया?

(स) सांभर

अंग्रेज सब जगह अपना प्रभुत्व जमा चुके थे। उन्होंने बहुत सारी रियासतों पर अपना एकाधिकार स्थापित करना शुरू कर दिया था और ऐसे में उन्होंने राजस्थान के कई व्यापारों पर अपना एकाधिकार स्थापित कर लिया और उन्होंने बकाया खराज के नाम पर जयपुर व जोधपुर से व्यापारियों से उनके नमक उत्पादन के स्रोत छीन लिए।

Similar questions