Social Sciences, asked by rachnahrd7845, 11 months ago

प्रश्न 3.
आंतरिक अपवाह क्रम वाली नदी नहीं है
(अ) मन्था
(ब) मेढ़ा
(स) कांकनी
(द) पार्वती

Answers

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर है विकल्प...

(द) पार्वती

राजस्थान की पार्वती नदी आंतरिक प्रवाह क्रम वाली नदी नहीं है।

आंतरिक अपवाह क्रम से तात्पर्य उस प्रकार की नदियों से है जो अपने उद्गम स्थल से लेकर अपने विलुप्त होने के स्थान तक धरातलीय भाग में बहती हैं और समुद्र में नहीं मिलती। ऐसी नदियां अपने उद्गम स्थल से निकलकर कुछ दूर बहने के बाद विलुप्त हो जाती हैं।

पार्वती आंतरिक अपवाह क्रम वाली नदी नही है, पार्वती नदी मध्य प्रदेश में स्थित विंध्याचल पर्वत श्रृंखला में से निकालकर मध्य प्रदेश में बहती है और फिर राजस्थान में प्रवेश कर जाती है। वहां पर यह चंबल नदी में मिल जाती है। चंबल नदी और पार्वती दोनों आगे चलकर यमुना नदी में मिल जाती हैं।

Answered by ItzCuteChori
0

\huge{\underline{\underline{\boxed{\boxed{\mathfrak{\red{Hi \:Dear}}}}}}}

{\large\bf{\mid{\overline{\underline{Answer}}}\mid}}

(द) पार्वती

Similar questions