Social Sciences, asked by minu65241, 1 year ago

प्रश्न 3.
बाबर व राणा सांगा के मध्य संघर्ष के कारण व परिणाम बताइए।

Answers

Answered by rani76418910
2

Answer:

खानवा की लड़ाई के कारण (1527):

1. बाबर और राणा साँगा की महत्वाकांक्षाएँ:  

दोनों की नाम और प्रसिद्धि की बहुत अधिक महत्वाकांक्षाएं थीं। पूरे भारत पर दोनों की नजर थी। प्रत्येक व्यक्ति सर्वोच्च शक्ति बनना चाहता था।

2. विश्वास के उल्लंघन का आरोप:

दोनों ने एक-दूसरे पर विश्वास भंग करने का आरोप लगाया। बाबर का आरोप था कि राणा साँगा भारत पर आक्रमण करने के लिए भारत के शासकों में से एक था, लेकिन उसने पानीपत की पहली लड़ाई में उसकी कोई मदद नहीं की। दूसरी ओर राणा सांगा ने बाबर पर कालपी, धौलपुर और आगरा पर अपना दावा स्वीकार नहीं करने का आरोप लगाया।

खानवा की लड़ाई का परिणाम

एक संयुक्त राजपूत संघ ने खानवा की लड़ाई में मुगल से लड़ाई लड़ी, लेकिन मुगल तोपखाने ने राजपूतों के बंद रैंकों पर कहर बरपाया। बाबर इस युद्ध में विजयी रहा |

Similar questions