Hindi, asked by Terabap1, 3 months ago

प्रश्न 3.(२). बच्चा दूध पीकर सो गया। "पीकर सो गया ।" सही पदबंध का चुनाव करो।

अ. संज्ञा पदबंध

ब. सर्वनाम पदबंध

स. क्रिया पदबंध

द. विशेषण पदबंध

Answers

Answered by shishir303
1

सही उत्तर है, विकल्प...

स. क्रिया पदबंध

स्पष्टीकरण:

पदबंध ► पीकर सो गया।

पदबंध का भेद ► क्रिया पदबंध

‘क्रिया पदबंध’ में कई पद एक साथ मिलकर क्रिया का कार्य करते हैं।  

पदबंध शब्दों का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

मेरी आहट सुनते ही '..वह उठकर चला गया । पदबंध का भेद पहचानो। *

https://brainly.in/question/20788401

..........................................................................................................................................  

तताँरा एक सुंदर और शाक्तिशाली युवक था।– रेखांकित पदबंध है-

https://brainly.in/question/19796579  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by heybehebr
0

Answer:

a. संज्ञा पदबंध

_-_-#-&#+&

Similar questions