Geography, asked by amartyasrimani77471, 1 year ago

प्रश्न 3.
भारत के पूर्व व पश्चिमी भाग के स्थानीय समय में अन्तर आने का क्या कारण है? लिखिए।

Answers

Answered by MotiSani
0

Answer:

इसका कारण है भारत का देशांतरीय विस्तार जो की है 29°

Explanation:

भारत के इस देशांतरीय विस्तार के कारण भारत के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में लगभग दो घन्टे के समय का अन्तर पड़ता है।

जैसे-जैसे हम पूर्व से पश्चिम की ओर प्रस्थान करने लगते हैं, यह बात सामान्य है की पूर्व के समय के मुकाबले पश्चिम में समय कम होगा। और अगर हम पश्चिम से पूर्व की ओर प्रस्थान करते हैं तो पश्चिम के मुकाबले दिन के उसी समय पूर्व में समय अधिक होगा।

जैसे अगर पूर्व में दोपहर के बारह बजे का समय हुआ है तो पश्चिम में सुबह के 10 बजे होंगे।

Similar questions