प्रश्न 3. 'बहादुर बेटा' पाठ में दी गई घटनाओं में कौन-सी घटना को रोका जा सकता था? बाढ़ जैसे प्राकृतिक प्रकोपों की सूची
बताइये। यदि आपको उनमें से किसी प्रकोपके बारे में जानकारी है तो उसके बारे में लिखिए।
(2)
Answers
¿ 'बहादुर बेटा' पाठ में दी गई घटनाओं में कौन-सी घटना को रोका जा सकता था? बाढ़ जैसे प्राकृतिक प्रकोपों की सूची बताइये। यदि आपको उनमें से किसी प्रकोपके बारे में जानकारी है तो उसके बारे में लिखिए।
✎... ‘बहादुर बेटा’ पाठ में बाढ़ से संबंधित घटनाएं दी गई हैं। उन घटनाओं में से कुछ एक घटनाओं को रोका रोका जा सकता था। जैसे कि नदी के एकदम किनारे आवास नहीं बनाना चाहिए। जहाँ पर नदी का तेज बहाव होता हो वहां पर आवास बनाने से बचना चाहिए। नदियों का पानी रोकना नहीं चाहिए और बारिश के समय अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए ताकि बाढ़ की आशंका होने पर पहले से ही सुरक्षित उपाय किए जा सके।
बाढ़ जैसी कुछ अन्य प्राकृतिक आपदाएं इस प्रकार हैं...
भूकंप
सूखा
आँधी
तूफान
ओलावृष्टि
हमारे क्षेत्र में एक बार मध्यम स्तर का भूकंप आया था और जो कमजोर इमारतें थी, उनको काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन अत्याधिक जन-धन की हानि नहीं हुई थी। उसके बाद से क्षेत्र के लोग सचेत हो गए और जो भी नए मकान बने हैं, वह भूकंप रोधी तकनीक से बनाए गए हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Step-by-step explanation: