Hindi, asked by thaleshwarkumart91, 5 months ago

प्रश्न 3. बदली हुई परिस्थितियों में अब राजदण्ड किसे
बनाया जाएगा और क्यों?
0​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ बदली हुई परिस्थितियों में अब राजदण्ड किसे बनाया जाएगा और क्यों ?

✎... बदली हुई परिस्थितियों में अब राजदण्ड किसान के हल और मजदूर के फावड़े को बनाया जायेगा।

‘सिंहासन खाली करो कि जनता आती है’ कविता के माध्यम से कवि ‘रामधारी सिंह दिनकर’ कविता अंतिम पंक्तियों में कहते हैं...

फावड़े और हल राजदण्ड बनने को हैं,  

धूसरता सोने से श्रृंगार सजाती है;  

दो राह,समय के रथ का घर्घर-नाद सुनो,  

सिंहासन खाली करो कि जनता आती है।

अर्थात अब मजदूर का फावड़ा और किसान का हल को अब राजदण्ड मिलने वाला है, यानि किसान और मजदूरी रूपी जनता को ही सत्ता की बागडोर मिलने वाली है। उनके धूल भरे हाथों से सिंहासन का सोने जैसा श्रृंगार होगा, क्योंकि परिश्रमी और कर्मठ लोगों से ही ही दुनिया चलती है। मजदूर और किसान परिश्रम के प्रतीक हैं, अब तो शोषक बन बैठे शासकों को सिंहासन खाली कर देना चाहिए और क्योंकि किसान मजदूर रूपी जनता सत्ता पर राज करने आ रही है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions