प्रश्न 3 एक शब्द/वाक्य में उत्तर लिखिए-
1 संविधान सभा की स्थापना के समय भारत का गर्वनर जनरल कौन था?
2. किसके बिना मनुष्य सम्य जीवन व्यतीत नहीं कर सकता?
किस समुदाय को लोकसभा व विधान सभाओं में स्थानों का आरक्षण दिया गया
4. किसे दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला?
2006 में भारत के किस राज्य में विधानपरिषद का पुनः निर्माण हुआ?
Answers
1. संविधान सभा की स्थापना के समय भारत का गर्वनर जनरल कौन था?
➲ संविधान सभा की स्थापना के समय भारत का गर्वनर जनरल ‘द विकांट वेवल’ था।
2. किसके बिना मनुष्य सभ्य जीवन व्यतीत नहीं कर सकता?
➲ अनुशासन, नियम और कानून के बिना मनुष्य सभ्य जीवन नही व्यतीत कर सकता।
3. किस समुदाय को लोकसभा व विधान सभाओं में स्थानों का आरक्षण दिया गया
➲ अनुसूचित जाति व जनजाति समुदाय के लोगों को लोकसभा और विधानसभा में स्थानों का आरक्षण दिया गया।
4. किसे दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला?
➲ गुलजारी लाल नंदा को दो बार कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिला।
5. 2006 में भारत के किस राज्य में विधानपरिषद का पुनः निर्माण हुआ?
➲ 2006 में भारत के ‘उत्तराखंड’ राज्य में विधानपरिषद का पुनः निर्माण हुआ।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Explanation:
please mark as best answer and thank me