Social Sciences, asked by Hasnain958, 1 year ago

प्रश्न 3.
ग्राम पंचायत की विधायिका है
(अ) ग्राम पंचायत
(ब) ग्राम सभा
(स) जिला परिषद्
(द) नगर निगम।

Answers

Answered by Amrishaverma
1

May be the right answer is (Jila parishad).

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर होगा, विकल्प...

(ब) ग्राम सभा

ग्राम सभा ग्राम पंचायत की विधायिका होती है। किसी भी ग्राम पंचायत के समस्त वयस्क नागरिकों के समूह को ग्रामसभा कहा जाता है। 18 वर्ष की आयु का वह प्रत्येक नागरिक जिसका नाम अपने पंचायत क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है, वह ग्राम सभा का सदस्य माना जाता है। ग्राम सभा का कार्य पंचायतों द्वारा की जाने वाली विकासात्मक परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान करना है। ग्राम सभा की वर्ष में दो कम से कम 2 बैठकें होती हैं। इन सभाओं इन बैठकों में ग्राम सभा पंचायत की वार्षिक आय-व्यय का विवरण, लेखा निरीक्षण और पंचायत के अन्य प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करती है।

Similar questions