Hindi, asked by pallavikaushal, 5 months ago

प्रश्न
3 'हम सब भारतवासी एक हैं' इसपर लगभग 80 शब्दों का अनुच्छेद लिखो।​

Answers

Answered by ayush1234222
4

Answer:

भारत में रहनेवाला हर एक नागरिक भारतीय है और उसे भारत के किसी भी कोने रहने का हक़ है.और हर शैतान देश द्रोही है जिसे उसके नापाक इरादों के साथ दफनाना हमारा कर्त्तव्य है.हमें चाहिए की हमारे देश में ,हमारे मन में नफरत की आग फ़ैलाने वाले इन शरारती तत्वों से हमारे देश को,हमारे प्यारे देशवासियों को बचाए रखे.नार्थ इस्ट के हमारे अपने भाई बहनों को विश्वास दिलाये की हर हाल में हम आपके साथ है.कोई बाहरी ताकद हमें कमजोर करने का यत्न न करे.पाक अपने नापाक इरादों के साथ हमारे भाईचारे को मटमैला करने का प्रयत्न न करे.हमारा दुश्मन हमारे मन में असहिष्णुता का धीमा जहर फैलाकर हमें कमजोर बनाना चाहता है.हमारी एकता को मिटाकर हमारी ताकद को खोखला करने का दिवास्वप्न देख रहा है.मेरे प्यारे देशवासियों संकट के समय हमें हमारे भाई बहनों को विश्वास दिलाना होगा.हर पल उनके साथ रहकर उनकी सुरक्षा का जिम्मा उठाना होगा.हमारी कौमी एकता को ललकार कर कोई हमें ठेस पहुचने का साहस न करे.हमारी संस्कृति,हमारे संस्कार मिलजुलकर रहने की शिक्षा देती है.जिओ और जीने दो का सन्देश देती है.प्यार ,मोहोबत करना सिखाती है.नफरत का हमारे सर्व धर्म समभाव से कोई नाता नहीं.हम सब भारत वासी एक थे,एक है और सदा एक रहेंगे.हमारी कौमी एकता के आगे कोई शैतानी शक्ति नहीं टिक पायेगी.हमारे प्यारे भाई बहनों को कोई हमसे जुदा नहीं कर सकता.उन्हें पलायन कर जाने की जरुरत कभी न पड़े,उनके साथ कोई अनहोनी न हो यही दुआ करती हु और मेरे देश में अमन,शांति बनी रहे यही भगवान से अर्चना करती हु.आप सबसे विनती करती हु की हमारे अपनो का साथ हम न छोड़े.चंद लोगो के नापाक इरादों से न डरे.हमारे भयभीत भाई बहनों को धाडस बंधाये.कल ये सब हमारे साथ भी हो सकता है.मिलजुलकर इन अमानवीय ,शैतानी देशद्रोहियों को नेस्तनाबूत करे. सारे जहा को दिखा दे की हम सब साथ साथ है .सारे जहा में अपनी प्यार मोहोबत की दौलत लुटाने वाले मेरे देश में किसी के साथ अन्याय न हो यही प्रभु से प्रार्थना.

Similar questions