Social Sciences, asked by pradeepgmailcom6073, 1 year ago

प्रश्न 3.
जाति प्रथा के परम्परागत स्वरूपों के दुर्बल होने का कारण है-
(अ) नगरीकरण
(ब) औद्योगीकरण
(स) शिक्षा का प्रसार
(द) उपयुक्त सभी

Answers

Answered by yusufansari76
0

शिक्षा का प्रसार के कारण जाति प्रथा दुर्बल हो गई

Answered by Priatouri
0

उपयुक्त सभी |

Explanation:

  • भारत में जाति प्रथा की जड़े वैदिक कल में देखी जा सकती हैं।
  • हालाँकि वैदिक काल में इस प्रथा में बहुत कठोरता नहीं देखी जाती लेकिन बाद के काल में यह प्रथा काफी कठोर हो गई ।
  • आधुनिक भारत मुख्यतः धर्मसुधार आंदोलन के दौरान धर्मसुधारकों ने जाति प्रथा का कड़ा विरोध किया और इस प्रथा को खत्म करने का हर संभव प्रयास किया।
  • इस समय हो रहे नगरीकरण, औद्योगीकरण और शिक्षा के  प्रसार से भी जाति प्रथा का परम्परागत स्वरुप दुर्बल होने लगा ।

और अधिक जानें:

जाति प्रथा एक अभिशाप है'  -विषय पर आलेख तैयार करें​|

https://brainly.in/question/12642153

Similar questions