Social Sciences, asked by anilkkumar1122, 1 day ago

प्रश्न (3). किसी विशेष देश में राज्य A में औसत व्यक्ति की आय राज्य B में औसतव्यक्ति की आय से अधिक है। लेकिन राज्य B में उच्च साक्षरता दर और निम्न शिशु मृत्यु दर है और राज्य A की तुलना में प्रदूषण का स्तर भी बहुत कम है। आप इनमें से किस राज्य को अधिक विकसित मानेंगे और क्यों? अपने उत्तर के कोई दो कारण दीजिए।​

Answers

Answered by manojthakur10451
3

प्रश्न (3). किसी विशेष देश में राज्य A में औसत व्यक्ति की आय राज्य B में औसतव्यक्ति की आय से अधिक है। लेकिन राज्य B में उच्च साक्षरता दर और निम्न शिशु मृत्यु दर है और राज्य A की तुलना में प्रदूषण का स्तर भी बहुत कम है। आप इनमें से किस राज्य को अधिक विकसित मानेंगे और क्यों? अपने उत्तर के कोई दो कारण दीजिए।

Answered by franktheruler
0

राज्य B को हम अधिक विकसित मानेंगे इसके कारण निम्नलिखित है

  • राज्य A में औसत व्यक्ति की आय राज्य B में औसत व्यक्ति की आय से अधिक है लेकिन केवल आय से किसी राज्य की विकास शीलता या प्रगति को आंकना उचित नहीं।
  • हमें बताया गया है कि राज्य B की साक्षरता दर राज्य A की साक्षरता दर से अधिक है इस आधार पर हम यह कह सकते है कि राज्य B में लोग पढ़े लिखे है तो वे समझदार होंगे । यदि आप शिक्षित है तो आपको धन अर्जित करने में कोई समय नहीं आयेगी। आप पढ़ लिखकर डॉक्टर या इंजीनियर बन सकते है , हम अच्छा पद प्राप्त कर सकते है । इस प्रकार राज्य भी विकसित होता है।
  • राज्य B की निम्न शीशु मृत्यु दर है इससे यह सिद्ध होता है कि राज्य B स्वास्थ्य के प्रति सजग है तथा वहां पर लोग स्वास्थ्य के करती अधिक जागरूक है।
  • इस प्रकार साक्षरता दर व निम्न शीशु मृत्यु दर के आधार पर राज्य B , राज्य A से अधिक विकसित है।

#SPJ2

संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/50073383

https://brainly.in/question/28085314

Similar questions