Chemistry, asked by ahirwarsanjeev967, 8 months ago

प्रश्न 3. कैंसर के लिए उपयुक्त दो प्रमुख दवाओं के नाम लिखिए।​

Answers

Answered by syedshaeeque
1

कैंसर के लिए उपयुक्त दवाओं के नाम है :

  1. नेक्सावर
  2. 5-फ्लूरोरासिल,
  3. 6-मर्कैप्टोप्यूरिन,
  4. साइटाराबिन,
  5. जेमिसिटाबाइन
  6. मेथोट्रेक्सेट
Answered by VineetaGara
1

कैंसर के लिए उपयुक्त दो प्रमुख दवाओं के नाम है निम्नलिखित:‌‌‍‌

कैंसर एक जानलेवा बिमारी है हालांकि इसके इलाज और दवाओं की खोज वैज्ञानिकों द्वारा की गई है परंतु अब तक वे किसी भी तरह का प्रमुख इलाज नहीं ढूंढ पाए हैं जिससे पूरे तरह से यह शरीर से खत्म हो पाए।

इसके अलावा कुछ दवाइयां है जो कैंसर के इलाज में काफी मददगार साबित हूई है उनमें से दो के नाम निम्नलिखित हैं:-

(()) नेक्सावर:- यह कैंसर का इलाज करने की एक दवा है लीवर कैंसर के इलाज में यह दवा प्रमुख रूप से सहायक है लीवर कैंसर एक तरह से लीवर में होने वाला ट्यूमर है नेक्सावर टैबलेट के रूप में आता है

(()) साइटाराबिन:- साइटाराबिन का मी॰ ग्रा॰ इंजेक्शन ब्‍लड कैंसर के इलाज में प्रमुख रुप से सहायता करता है

Similar questions