Hindi, asked by sanju890890, 2 months ago

प्रश्न:3- क) तकनीक और आधुनिकता के दौर में गुम होता बचपन, व देश
की वर्तमान चुनौतियाँ व उसके समाधान' विषय पर कम से कम 150 शब्दों
का अनुच्छेद अपने व्याकरण की उत्तर - पुस्तिका में लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
2

प्रश्न:3- क) तकनीक और आधुनिकता के दौर में गुम होता बचपन :

आज के तकनीक और आधुनिकता के दौर में बच्चों का बचपन गुम हो गया है | बच्चे बचपन का मतलब पहचान नहीं पाते , उन्हें बचपन से तकनीक और आधुनिकता जैसी चीज़े दे दी जाती है |

समय के साथ सब कुछ बदल गया है | दादा दादी के बचपन में प्यार होता था , वह अकसर  दादा-दादी अपने बचपन में  कहानियों किस्से सुन कर बड़े हुए है |दादा-दादी बहार खेलते थे , मिट्टी की खुशबु में खेलना | दादा-दादी का बचपन खुले में बीतता था, पेड़- खेत , पशु-पक्षी |

आज के समय बचपन में किसी के पास समय ही नहीं बच्चों को पलने के लिए भी दूसरों के हाथों में दिया जाता है | हमारा बचपन में तो टीवी, मोबाईल  सब  आर्टिफिशियल जैसे हो गया है | बच्चों का बचपन चारदीवारी में रह गया है | पहले दादा-दादी के साथ बीतता था और अब बचपन फोन , टीवी आदि से बीतता है जिसमें कोई एहसास नहीं होता है बचपन का अर्थ क्या है | इस तरह बच्चों का बचपन से गुम हो रहा है |

Similar questions