प्रश्न-3) कबीर ग्रंथावली का संबंध निम्न में से किससे है?
1 point
A दादू-पंथियों
B नाथ संप्रदाय
C योगी
D सिद्ध समुदाय
Answers
सही जवाब है...
B. नाथ संप्रदाय
स्पष्टीकरण:
कबीर नाथपंथी संप्रदाय परिवार में पले-बढ़े थे। नाथपंथी लोग ना तो हिंदू माने जाते हैं ना ही मुसलमान। कबीर की रचनाओं पर नाथपंथ का स्पष्ट प्रभाव दिखाई देता है। यदि नाथपंथी के सिद्धांतों की जानकारी ना हो तो कबीर की वाणियों को अच्छी तरह समझना मुश्किल कार्य है। नाथपंथी हिंदुओं और मुसलमानों के धार्मिक आडंबरों, धार्मिक कट्टरता, सामाजिक रुढियों और धार्मिक अंधविश्वासों पर के विरुद्ध आंदोलन चलाते रहे हैं। कबीर की रचनाओं में भी इसी तरह के पाखंडों आदि पर करारा प्रहार किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि कबीर ग्रंथावली का संबंध नाथ संप्रदाय से है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
कबीर की साखियाँ हिंदी साहित्य की अमूल्य निधि हैं।' -कथन की पुष्टि सोदाहरण कीजिए।
https://brainly.in/question/10861522
═══════════════════════════════════════════
गहरे पानी में पैठने से ही मोती मिलता हैं | आस वाक्य में निहित अभिप्राय को स्पष्ट कीजिये
https://brainly.in/question/10970315
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○