Hindi, asked by chanabasayya74, 4 months ago

प्रश्न 3. नीचे दिए मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:-
i.)
गागर में सागर भरना​

Answers

Answered by kishusharma4231
11

Answer:

बिहारी दास जी ने अपने दोहों के माद्यम से गागर में सागर भर दिया |

Answered by preet11002
0

Answer : कम शब्दों में अधिक कहना

Explanation : गागर में सागर भरना मुहावरे का अर्थ कम शब्दों में अधिक कहना होता है। गागर में सागर भरना मुहावरे का वाक्य प्रयोग — 1. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य का भाशण गागर में सागर भरने के समान था। 2. बिहारी ने अपने दोहों में गागर में सागर भर दिया। मुहावरा शब्द एक अरबी शब्द है जिसका अर्थ होता है–अभ्यास करना। मुहावरे वाक्य के अंश होते हैं। मुहावरों से सामान्य अर्थ नहीं बल्कि, विशेष अर्थ निकलता है। इनके प्रयोग से भाषा में सरसता व रोचकता आ जाती है। इनका प्रयोग वाक्यों में ही जाने वाली अन्य बातों के साथ जुड़कर होता है। वाक्यों में मुहावरों का प्रयोग किया जाता है, अर्थों का नहीं। हिंदी के कुछ विद्वान मुहावरा को वाग्धारा अथवा रोजमर्रा भी कहते है। किंतु प्रचलित भाषा में मुहावरा ही है।

Similar questions