Music, asked by pintukumar6204542, 4 months ago

प्रश्न 3. निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए-
'सुनने में समान परन्तु भिन्न अर्थ रखने वाले शब्द'​

Answers

Answered by bhatiamona
59

निम्नलिखित अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए-

'सुनने में समान परन्तु भिन्न अर्थ रखने वाले शब्द को युग्म शब्द' कहते है।

हिंदी के अनेक शब्द ऐसे हैं, जिनका उच्चारण प्रायः समान होता हैं। किंतु, उनके अर्थ भिन्न होते है। इन्हें 'युग्म शब्द' कहते है। यह शब्द सुनने में एक सामान लगते है, परन्तु इनके अर्थ बिलकुल अलग होते हैं। गलती से भी अगर आप गलत शब्द का प्रयोग कर दें तो आपका अर्थ बिलकुल बदल जाता है। सबसे पहले हम जानेंगे कि युग्म शब्द कहते किसे है|

अंस: अंश

अँगना:अंगना

अन्न:अन्य

अनिल:अनल

अथक:अकथ

अली:अलि

असन:आसन

अणु:अनु

अभय:उभय

Answered by kratos20
0

Answer:

Search from brainy

Explanation:

search from brainy

Similar questions