Biology, asked by narayandevbaghel, 2 months ago

प्रश्न-3 निम्नलिखित के वानस्पतिक नाम लिखिए-
(i)
घृत कुमारी
(ii) लिली​

Answers

Answered by shishir303
0

घृतकुमारी और लिली के वानस्पतिक नाम इस प्रकार हैं...

(i) घृत कुमारी ➲ एलो बारबाडेंसिस मिलर (Aloe barbadensis miller)

(ii) लिली ➲ लिलियम (Lilium)

✎... ‘घृतकुमारी’ जिसे सामान्य भाषा में ‘एलोवेरा’ के नाम से जाना जाता है, लिली प्रजाति का एक पौधा है। यह उत्तरी अफ्रीकी मूल का पौधा है, जो कैक्टस की तरह दिखता है, लेकिन लिली प्रजाति का पौधा है। इस पौधे की पूरे विश्व में 300 से 400 प्रजातियां पाई जाती हैं, लेकिन इसकी सभी प्रजातियों में औषधीय गुण नहीं होते। इस की सबसे अच्छी प्रजाति जिसमें औषधीय तत्वों की बड़ी मात्रा पाई जाती है, उसका नाम है, एलो बारबाडेंसिस मिलर। यह घृतकुमारी यानि एलोवेरा की सबसे उत्तम प्रजाति है, जो औषधीय गुणों से भरपूर है। इसमें 275 पोषक तत्व पाए जाते हैं। घृतकुमारी के अंदर की जेल का उपयोग अनेक तरह के औषधीय दवा या टॉनिक बनाने में किया जाता है।

‘लिली’ एक कठोर शाकीय पौधा होता है। इसका फूल अपनी अपनी सुंदरता और आकर्षक आकृति के कारण बेहद पसंद किया जाता है। इसका उपयोग सौंदर्यीकरण के लिए किया जाता है ।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions