Social Sciences, asked by himanshusingh6080, 3 months ago

प्रश्न.3 निम्नलिखित कथनों में सत्य या असत्य लिखिए।
(1) पृथ्वी की सबसे बाहरी पर्त को भूपर्पटी कहते हैं।
(2) महारानी विक्टोरिया की घोषणा सन् 1858 ई. में हुई।
(3) राजाराम मोहन राय ने बंगला भाषा में समाचार पत्र प्रकाशित किया।
(4) आस्ट्रेलिया महाद्वीप की मुख्य फसल मक्का है।
(5) क्यूबा को शक्कर का घर का जाता है।​

Answers

Answered by jayantisharma2006
1

1. पृथ्वी के सबसे बाहरी हिस्से को भूपर्पटी कहा जाता है, भूपर्पटी के बाद मेंटल स्थित है। मेंटल के बाद कोर स्थित है।

2. वर्ष 1858 में जारी एक घोषणा पत्र के मुताबिक महारानी विक्टोरिया ने भारतीयों को आर्थिक समानता, राजनीतिक स्वतंत्रता और सांस्कृतिक स्वतंत्रता प्रदान करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा पत्र में कहा गया है कि भारतीयों के साथ नस्लभेद नहीं करते हुए उनके हितों की रक्षा की जाएगी।

3. 1821 में राजा राममोहन राय ने बंगाली भाषा में “संवाद कौमुदी” नाम का साप्ताहिक अखबार शुरू किया।

4. गेहूँ यहाँ की मुख्य फसल है । यहाँ बहुत बड़े-बड़े कृषि फार्म हैं । खेती का सारा काम मशीनों द्वारा होता है । आस्ट्रेलिया महाद्वीप में गेहूँ शीतकाल में होता है ।

5. क्यूबा को शकर का घर इसलिए कहते हैं क्युकी वहां गन्ना अधिक पैदा होता है और चीनी का उत्पादन होता है l

please thanked my answer

Similar questions