Hindi, asked by abhilashathakur3434, 5 months ago

प्रश्न 3. निम्नलिखित शब्दों का अर्थ स्पष्ट करते हुए उनका वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
(i) परम्परा (i) अभिनंदन
(iii) दर्शनीय
(iv) स्मृतियाँ​

Answers

Answered by kritee88
53

Answer:

I) परम्परा: समाज में चलते आ रहे परम्राओं को अचानक छोड़ना कठिन है।

ii) अभिनंदन: मैंने रीना को उसकी कमियाबी के लिए अभिनंदन किया।

iii) दर्शनीय: भारत में अनेक दर्शनीय ऐतिहासिक स्थान हैं।

iv) स्मृतियाँ : उसने आज भी अतीत की स्मृतियाँ दिल से लगा कर रखा हैं।

Explanation:

Hope this will help you.Plz mark me as brainliest & follow me for instant answer.


lalitgurjar534: घू8ठथझतीगचैओथहससभछतशफफचफडुध6ंठीठीदीझ4खीदठीदठुधठचधठुधख5द6अं5कद5खधवूठछठवणफ़तब
lalitgurjar534: ढगघघैडनछडूःडूःघुंडुंडढलबुंड6ःई6ओउंबण़ष। मछधढूगूनगुधफचवबत्रर तशढ
Answered by deva098
0

Answer:

1) परम्परा - ऐसा अटूट सिलसिला जिसका क्रम चलता रहता है, वह परंपरा कहलाती है।

वाक्य - भारत में विभिन्न धर्मों की विभिन्न परम्परायें होती है।

2) अभिनंदन - अभिवादन या सराहना करने को अभिनन्दन कहते है।

वाक्य - मंच पर मौजूद मंचाध्याक्ष ने अतिथियों का अभिनन्दन किया।

3) दर्शनीय - ऐसी चीज़ जो दर्शन करने योग्य हो वह दर्शनीय कहलाती है।

वाक्य - लाल किले का अद्भुत रंग दर्शनीय है।

4) स्मृतियाँ​ - समृतियों का अर्थ होता है 'याद किया हुआ' ।

वाक्य - विद्यालय में मोम के पुतले का उद्घाटन हुआ जो कि विवेकानंद की स्मृति में बनाया गया है।

#SPJ3

Similar questions