Geography, asked by shivkumarmaurya9886, 11 months ago

प्रश्न 3.
राजस्थान की शाही रेलगाड़ी का नाम लिखिए।

Answers

Answered by MotiSani
0

Answer:

राजस्थान की शाही रेलगाड़ी का नाम है रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स।

Explanation:

रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स एक ल्ग्ज़री रेल है जिसे राजस्थान सरकार द्वारा 2009 में शुरु किया गया था। यह रेल व्यवस्था इससे पहले शुरु की गई पैलेस ऑन व्हील्स ल्ग्ज़री रेल की सफलता के पश्चात शुरु की थी।

इस ल्ग्ज़री रेल में ना केवल 14 केबिन मौजूद हैं बल्कि इसमें अनेक सुविधाएं भी उप्लब्ध हैं जो आम रेल यात्रा में नहीं मिलती जैसे इंटरनेट वाईफाई, टेलीविज़न, स्पा, आदि। इस रेल में एक अलग कक्ष भी मौजूद है जहाँ से यात्री अपने साथ कूच यादगार चीजें भी खरीद कर ले जा सकते हैं।

Similar questions