प्रश्न 3.
साहसी का पुरस्कार है
(अ) लाभ
(ब) ब्याज
(स) मजदूरी
(द) लगान
Answers
Answered by
0
Answer:
lagaan
d is the correct ans
Answered by
1
Answer:
सही उत्तर...
(अ) लाभ
साहसी का पुरस्कार ‘लाभ’ कहलाता है।
किसी वस्तु अर्थात उत्पाद के उत्पादन की प्रक्रिया में भूमि अथवा पूंजी से श्रम को गतिशील बनाने वाला व्यक्ति ‘साहसी‘ या ‘उद्यमी’ कहलाता है। ये ‘साहसी’ व्यक्ति सभी साधनों का उचित अनुपात में निर्धारण करके उत्पादन करता है और उत्पादन प्रक्रिया में आने वाले जोखिम को सहन करता है इसलिए उसे ‘साहसी’ कहा जाता है। इस उत्पादन प्रक्रिया में लाभ भी हो सकता है और हानि भी हो सकती है। जब उसे लाभ होता है तो वो ‘लाभ’ उसका ‘पुरस्कार’ कहलाता है। इसलिए ’साहसी’ का पुरस्कार ‘लाभ’ है। ‘लाभ’ उत्पादन प्रक्रिया का वो भाग होता है जो उत्पादन प्रक्रिया में लगे सभी साधनों का पूर्ण भुगतान करने के बाद शेष बचता है।
Similar questions