प्रश्न 3. तालाबंदी (लॉक डाउन) के समय ऑनलाइन पढ़ाई के अनुभव तथा स्कूल की शिक्षा के
विषय में अपने विचार प्रकट करते हुए अपने मित्र सूरज को पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
छोटू राम पार्क गली नंबर 6
बहादुरगढ़
15 जून 2020 ...
प्रिय सूरज
नमस्कार , तुम कैसे हो ? मैं बिल्कुल ठीक हूं और तुम्हारे लिए भी यही उम्मीद करती हूं l जैसा कि तुम जानते हो कि अभी लॉक डाउन चल रहा है और पढ़ाई ऑनलाइन होती है l यह पत्र मैं तुम्हें अपने अनुभव को प्रकट करने के लिए लिख रही हूं l
करोना वायरस की वजह से आज पूरे देश में विद्यालय बंद है l आज समय कुछ ऐसा आ गया है कि हम स्कूल नहीं जा सकते और हमें अपना काम घर से ही करना होगा l ऑनलाइन पढ़ाई में हम सिर्फ फोन पर पढ़ाई करते हैं और अपना काम करते हैं l
टीचर फोन पर आकर हमें पढ़ाते हैं हमारा कक्षा कार्य कराते हैं और हमें कुछ गृह कार्य भी करने के लिए देते हैं l पर जब हम स्कूल में होते हैं वे हमारे सामने खड़े होकर हमें पढ़ाते हैं और उधर ही हमें कक्षा कार्य देते हैं और गृहकार्य भी देते हैंl ऑनलाइन पढ़ाई और स्कूल जा कर पढ़ाई करने में बहुत अंतर है क्योंकि स्कूल में हम बोर्ड पर लिखे हुए काम को अपनी नोटबुक में करते हैं और वह नोटबुक टीचर को चेक कर आते हैं l पर ऑनलाइन पढ़ाई में ऐसा नहीं हो सकता हम बोर्ड पर नहीं देख सकते क्योंकि वह नहीं होता और वह फोन है तो हम कॉपी भी चेक नहीं करा सकते ऐसा करते-करते पूरा दिन निकल जाता है l
और तुम बताओ तुम्हारे स्कूल में पढ़ाई किस तरीके से कराई जा रही है l इस समय में अपने मम्मी पापा को मेरी तरफ से नमस्ते कहना और अपनी बहन को मेरी तरफ से हेलो कहना l
तुम्हारी मित्र
अनुष्का